Customised Ads
जनरल फिजिशियन ने 180 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया

कानपुर नगर। शुक्रवार 18अप्रैल 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की पंचमी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। गोविंद नगर एस ब्लॉक स्थित स्नेह आईटीआई में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर डॉक्टर समरदीप पांडेय के सहयोग से लगाया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में आईटीआई के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें खून की जांच भी निशुल्क की गई और कुछ दवाइयां भी वितरण की गई। 

इस शिविर में डॉक्टर समरदीप पांडे का सहयोग हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह ने किया। आईटीआई की प्रिंसिपल स्नेहा सचान एवं आईटीआई के प्रबंधक राजकुमार जी ने डॉक्टर समर दीप पांडेय डॉ आकाश सिंह, डॉक्टर समरदीप पांडे के सहयोगी किसान मोर्चा वार्ड अध्यक्ष विनय मालवी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। शिविर के समापन पर प्रिंसिपल स्नेहा सचान ने डॉ0 समरदीप पांडेय वा उनकी सहयोगी टीम द्वारा समय-समय पर इसी प्रकार निशुल्क सेवा चिकित्सा शिविरों के माध्यम से गरीब निर्धन असहाय लोगों की सेवा करने के लिए आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ