मुरादाबाद। सोमवार 14अप्रैल 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की द्वितीय, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। 16वीं उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता जोकि 12 अप्रैल से चल रही का आज समापन हो गया। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर यूथ, सीनियर मास्टर, दिव्यांगजन श्रेणियों में महिला पुरुष के लिए आयोजित की गई।
उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग के संघ के महासचिव वीपी सिंह ने बताया प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 20 टीमों ने भाग लिया । इसमें फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुज्जफरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल,रामपुर, हरदोई, लखनऊ, अंबेडकर नगर, बलिया, आजमगढ़, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा,मथुरा, अलीगढ़ हैं।
अपने फर्रुखाबाद जिले से पहली बार 2 बेटियां आर्म रेसलिंग में गई और दोनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीधे हाथ से स्वर्ण पदक जीता। यूथ 50 किलो मे अंजू यादव पुत्री नक्षत्र पाल सिंह यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया व 60 किलो मे पूजा कौशल पुत्री कन्हैया कौशल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। यही पर पुरुष श्रेणी में सब जूनियर 50 किलो में प्रियम पटेल ने सीधे हाथ से स्वर्ण व दाहिने हाथ से भी स्वर्ण पदक हासिल किया व अनिल कुमार गुप्ता के पुत्र मेहुल गुप्ता ने 70किलो में अपने सीधे हाथ से स्वर्ण पदक व दाहिने हाथ से रजत पदक हासिल किया।
यही पर जूनियर 50 किलो श्रेणी में युवराज गंगवार ने अपना प्रदर्शन दिखाया व राघव मौर्य ने 55किलो यूथ श्रेणी में रजत पदक हासिल किया। यही पर फर्रुखाबाद जिले के कोच जो कि शिक्षक नेता राजकिशोर शुक्ला के पुत्र ध्रुव शुक्ला ने 60 किलो यूथ श्रेणी में दाहिने हाथ से स्वर्ण पदक हासिल किया। सफल प्रतिभागियों को मेरठ के मेयर ने मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
फर्रुखाबाद जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने अपने जिले में कुल 6 स्वर्ण पदक विजेताओं को जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें