Customised Ads
12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर रामेष्ट धाम में भक्तों द्वारा विशेष आयोजन
कानपुर नगर। गुरुवार 10अप्रैल 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, चैत्र मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी (नव वर्ष प्रारंभ), बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।
कानपुर दक्षिण, केशव मधुवन वाटिका केशव नगर में रामेष्ट धाम  हनुमान मंदिर भक्तों की आस्था, भक्ति  एवं श्रद्धा का पवित्र स्थान है। 

केशव मधुवन सेवा समिति के भक्तों द्वारा पिछले 14 वर्षों से निर्बाध हर मंगलवार  को सुंदर काण्ड का पाठ किए जाने के बाद भगवान की प्रेरणा यह सम्भव हो पाया है। सभी के सहयोग से मंदिर का भूमि पूजन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिनांक 5 जनवरी 2024 को सम्भव हुआ और मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा बसंत पंचमी दिनांक 3 फरवरी 2025 को होने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।

केशव मधुवन सेवा समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि रामेष्ट धाम के प्रति भक्तों में दिन प्रतिदिन आस्था बलवती हो रही है। 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर रामेष्ट धाम में भक्तों द्वारा  विशेष सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है।
टिप्पणियाँ