Customised Ads
बिठूर महोत्सव मे मुख्यमंत्री ने 329 नियुक्ति-पत्र, 1,302 उद्यमियों को ऋण आदि से लाभान्वित किया

कानपुर नगर। रविवार 23मार्च 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, चैत्र मास कृष्ण पक्ष नवमी, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज बिठूर, कानपुर में प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक, वीर शिरोमणि नानाजी राव पेशवा को समर्पित 'बिठूर महोत्सव 2025' के प्रतिभागी कलाकारों के सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने युवा उद्यमी विकास अभियान (CM_YUVA) के अंतर्गत 1,302 उद्यमियों को ₹5.42 करोड़

का ऋण तथा 329 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति-पत्र वितरित करने के साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 127 लाभार्थियों को ₹6.35 करोड़ की सहायता राशि का चेक भी वितरित किया।

टिप्पणियाँ