Customised Ads
बिठूर महोत्सव में सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सुंदर चित्रों की छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रदर्शनी लगायी

कानपुर नगर। शनिवार 22मार्च 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, चैत्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। 21 से 23 मार्च 2025 तक नाना राव पेशवा पार्क में बिठूर महोत्सव का आयोजन किया गया है। शुक्रवार 21 मार्च को इस महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष मा. सतीश महाना जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा ने भजन प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स एवं विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने लगभग 70 विद्यार्थियों ने सुंदर चित्रों का निर्माण किया जो सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में कानपुर का योगदान एवं बिठूर महोत्सव पर आधारित है। साथ ही फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जो 23 मार्च 2025 तक चलेगी।

इसमें भारी संख्या में  कला दर्शक उपस्थित होकर कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। आज दिनांक 22 मार्च 2025 को चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को  कानपुर नगर की टूरिस्ट ऑफिसर सुश्री अर्जिता ओझा , प्रोजेक डायरेक्टर ग्रामीण पी.एन.दीक्षित एवं कॉमेडियन अनु अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया।

इसमें प्रथम स्थान रवि प्रताप सिंह ( फाइन आर्ट्स,सीएसजेएमयू) , द्वितीय प्रशांत कटियार( फाइन आर्ट्स सीएसजेएमयू) एवं तृतीय स्थान धर्मेन्द्र कुमार डी ए वी महाविद्यालय, कानपुर) को प्राप्त हुआ।  विभाग प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं डॉ. मिठाई लाल ने  प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएसजेएम विश्वविद्यालय की प्रो. अंशु यादव ( छात्र अधिष्ठाता एवं कल्याण) , डॉ. रश्मि गोरे ( विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग) फाइन आर्ट्स विभाग के शिक्षक डॉ0 सचिव गौतम, डॉ . मिठाई लाल,श्री जीऊत बली यादव एवं सुश्री तनीषा वधावन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ