Customised Ads
स्वतंत्र सुरक्षित तथा समृद्ध भारत और सरदार पटेल पर विवि में संगोष्ठी

कानपुर नगर। मंगलवार 31अक्टूबर 2023 (सूत्र) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष तृतीया, हेमंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ आर्टस हयूमिनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन में सरदार पटेल जी की जयंती मनायी गयी। 

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वतंत्र सुरक्षित तथा समृद्ध भारत और सरदार पटेल विषय पर अयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता वि0वि0 के प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी जी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन कर तथा सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।  अपने भाषण में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी जी ने सरदार पटेल के भारत निर्माण पर योगदान पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा0 अनुज मिश्रा सह आचार्य, पी० पी० एन. कालेज ने स्वतन्त्र, सुरक्षित तथा समृद्ध भारत और सरदार पटेल विषय पर अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक डा0 प्रशान्त के द्वारा किया गया।

इसके साथ-साथ स्कूल में एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम - स्थान पर दिव्या सिंह परमार, द्वितीय स्थान पलक यादव तथा तृतीय स्थान पूजा पाण्डे को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में स्कुल के शिक्षक डॉ0 मानस उपाध्याय डॉ0 एस0 पी० वर्मा, डॉ0 पूजा सिंह डॉ0 अजय सिंह डॉ0 शिल्पी कुकरेजा डा0 अनीता अवस्थी डॉ0 अभिषेक मिश्रा, डॉ0 उर्वशी डॉ0 किरन झॉ डॉ0 पवन कुमार गुप्ता डॉ0 प्रियंका शुक्ला डॉ0 शरद दीक्षित डॉ0 अहमद उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ