Customised Ads
जनपद कानपुर नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो मे प्रवेश सत्र के लिए आवेदन करें की तिथि जारी

कानपुर नगर, शनिवार 26अगस्त 2023 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष दसमी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डु नगर कानपुर डॉ0 नरेश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद कानपुर नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो मे प्रवेश सत्र के लिए आवेदन करें

संस्थानो मे प्रवेश सत्र 2023-24 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2023 2025 (दो वर्षीय) का प्रवेश प्रक्रिया तृतीय चरण हेतु दिनांक 26 अगस्त, 2023 से तक 31 अगस्त, 2023 (अवकाश सहित) निर्धारित है। जो कि राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनहित में दिनांक 25 अगस्त, 2023 को न्यूनतम साइज व स्पष्ठ पठनीय रूप में विस्तारित किया गया है अभ्यर्थी तृतीय चरण अपने की जानकारी के लिये बेक्साइट www.scvtup.in पर देखें।

टिप्पणियाँ