भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात करते दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल
कानपुर, शुक्रवार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉक्टर वीना आर्या पटेल से कानपुर का हालचाल जाना और पार्टी द्वारा जनता की सहायता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली।
नड्डा जी ने जिलाध्यक्ष से पूछा कि कानपुर में अभी तक कितने लोग कोरोना पॉजिटिव है? इस पर जिलाध्यक्ष ने नड्डा को बताया कि अभी तक कानपुर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं था, परंतु जिलाधिकारी ने अभी थोड़ी देर पहले ही मझे बताया है कि
तबलीगी जमात से आए लोगों के कारण आज कानपुर में 4 को कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं
जिला संगठन द्वारा भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए सेवा बस्ती को गोद लेने की योजना बनाई गई है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को तकनीकी रूप से सही रखने में अमित मिश्रा आईटी विभाग ने सहयोग किया।
भाजपा दक्षिण द्वारा संचालित मोदी रसोई से छेदी सिंह का पुरवा, बर्रा 2, गुंजन बिहार, ईडब्ल्यूएस कालोनियों में लगभग 1765 भोजन कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे गये ।
श्याम नगर ओम पुरवा ,बाबू पुरवा, छावनी मंडलों में भोजन बांटने का कार्य रोज की तरह ही जारी है इसे सुचारु रूप से चलाने मे गणेश शुक्ला, अरविंद वर्मा, प्रमोद मिश्रा, शिवराम सिंह, शिवपूजन, सुरेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें